रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । झांसी लखनऊ इंटरसिटी और मेमू ट्रेन का संचालन बंद होने से क्षेत्रीय लोग परेशान हैं। क्षेत्रीय लोगों ने कम से कम झांसी से कानपुर तक इंटरसिटी ट्रेन का संचालन कराने की मांग की है।
कानपुर उन्नाव गंगा पुल पर लखनऊ से कानपुर आने वाले ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा है। इसकी वजह से इंटरसिटी और मेमू ट्रेन का संचालन निरस्त कर दिया गया है। इन ट्रेनों का संचालन बंद होने से रोजना सफर करने वाले खासकर नौकरीपेशा लोगों, व्यापारियों और विद्यार्थियों को अधिक परेशानी हो रही है। इंटरसिटी और मेमू ट्रेन किफायती किराए के साथ सुगम यात्रा का माध्यम थीं, लेकिन अब लोगों को महंगे परिवहन साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है। व्यापारी वैभव ने बताया कि वह रोजाना जालौन से कानपुर के बीच यात्रा करते हैं। उरई पहुंचकर इंटरसिटी ट्रेन से कानपुर पहुंचते थे। इंटरसिटी ट्रेन बंद होने से अब उन्हें या तो बस से यात्रा करनी पड़ रही है, जो अधिक समय लेती है, या फिर अन्य ट्रेनों में भीड़ बे बीच में सफर करना पड़ता है। कई बार यह भी घंटों लेट हो जाती हैं, यह बेहद असुविधाजनक है। छात्र आदित्य स्वर्णकार कहते हैं कि वह पढ़ाई के सिलसिले में सप्ताह में कम से कम दो बार जालौन से कानपुर जाते हैं। पहले इंटरसिटी से सफर आसान था, लेकिन अब महंगे किराए पर बस पकड़नी पड़ रही है। इससे न सिर्फ समय, बल्कि पैसे की भी बर्बादी हो रही है। बागवान समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अशफाक राईन कहा कि मरम्मत कार्य के चलते पूरे रूट पर ट्रेन संचालन रोकना सही नहीं है। रेलवे को चाहिए कि वह कम से कम झांसी से कानपुर तक इंटरसिटी ट्रेन का संचालन बहाल करे, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।