जमीन के करीब झूलते तारों से परेशान हैं लोग,,आलाधिकारियों से लगाई गुहार

Jalaun news today ।जालौन नगर में जमीन के करीब झूलते तार व जर्जर पोल के कारण मोहल्ले के लोग परेशान हैं। कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। मोहल्ले के लोगों ने जिलाधिकारी से जर्जर पोल व तारों को बदलवाने की मांग की है।
नगर में अभी भी बिजली के तारों की हालत ठीक नहीं हुई है। जगह जगह झूलते बिजली के तारों के कारण लोग परेशान हैं। आयुर्वेदिक चिकित्सालय के पीछे मोहल्ला ओझा, मोहल्ला चौधरयाना, नारोभास्कर, फर्दनवीस मोहल्ला सहावनाका आदि में कई जगह हाईटेंशन बिजली के तार जर्जर हो गए हैं। जगह जगह लगे जोड़ गर्मी के मौसम में खुल जाते हैं एवं तार जमीन पर गिर जाते हैं। जमीन के नजदीक झूलते तारों के कारण नीचे से निकलते समय लोगों को दिक्कत होती है लोगों को बच्चों को बाहर भेजने से डर लगता है। मोहल्ले के अनिल कुमार, नरेंद्र वर्मा, मुकेश कुमार, श्यामू, छुट्टन आदि ने जिलाधिकारी से मांग की है कि नगर का सर्वे कराया जाए एवं नगर में जहां जर्जर बिजली के पोल व तार हैं, उन्हें बदलवाया जाए। ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Comment