Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

शराब की दुकान के विरोध में उतरे लोग,,तहसीलदार और पुलिस ने दिया आश्वासन

People came out to protest against the liquor shop, Tehsildar and police gave assurance

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । नए वित्तीय वर्ष में देशी शराब की दुकान का स्थान बदला जा रहा है। मंदिर व ज्वैलरी शॉप के पास खोले गए शराब ठेके को लेकर स्थानीय निवासियों ने विरोध जताकर शराब ठेका दूसरी जगह पर स्थानांतरित किए जाने की मांग की है। लोगों के विरोध के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार व कोतवाली पुलिस ने नियामनुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया।
नए वित्तीय वर्ष में देशी शराब की दुकान खोली जानी है। नगर के छोटी माता मंदिर के पीछे कुछ ही दूरी पर शराब का ठेका खोला जा रहा है। पास में ही फुटकर सब्जी मंडी, अस्पताल, रामजानकी मंदिर व सामने ज्वैलरी शॉप की दुकान भी है। ऐसे स्थान पर शराब का ठेका खोले जाने को लेकर आसपास के लोगों और भक्तों में आक्रोश पनप रहा है। तीन दिन पूर्व विशाल अग्रवाल, उमाशंकर सोनी, अतुल सोनी, कपिल कुमार, माता प्रसाद आदि ने शराब के ठेके को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग को लेकर तीन दिन पूर्व एसडीएम को शिकायती पत्र भी दिया था। इसके बाद भी बुधवार को उपरोक्त स्थान पर शराब का ठेका खोलकर बिक्री भी शुरू दी। जिस पर मोहल्ले के लोगों के साथ ही तमाम भक्त मौके पर पहुचं गए और शराब का ठेका बंद कराने की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही तहसीलदार एसके मिश्रा, चौकी प्रभारी दामोदर सिंह, एसआई रमेशचंद्र पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। लोगों ने बताया कि मंदिरों व अस्पताल के पास खुलने जा रही शराब की दुकान से आसपास का माहौल खराब होगा। धार्मिक आयोजनों के दौरान आने वाले लोगों को दिक्कत होगी। उन्होंने अधिकारियों से शराब ठेके को किसी दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कराने की मांग की। जिस पर तहसीलदार ने उनकी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने एवं नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर धर्मेंद्र सोनी, कमलेश, दीपक, रामनारायण सोनी, अशोक कुमार, नंदराम, रोहित, अमन आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment