(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today : जालौन नगर के मुख्य मार्ग पर बने ब्रेकर के वाहन चालकों को दिक्कत हो रही है। समाजसेवियों ने ईओ को शिकायती पत्र देकर मानक विहीन बने ब्रेकर को हटवाने की मांग की है।
नगर के मोहल्ला मुरलीमनोहर में छत्रसाल मार्ग पर हफीज खां व चंद्र मंसूरी के घर के पास बगैर मानक का ब्रेकर बना हुआ है। मुख्य मार्ग पर बने ऊंचे ब्रेकर के कारण चार पहिया वाहनों के साथ छोटे बड़े वाहनों को भी दिक्कत हो रही है। वहां से होकर वाहन निकलने से वाहन ब्रेकर मे नीचे से टकरा जाते हैं। जिससे चार पहिया वाहनों में डेंट लग जाता है और दो पहिया वाहन चालक चुटहिल हो जाते हैं। नगर के अशफाक राईन, रहीस खान, संजीव कुमार, अरविंद कुमार आदि ने ईओ सीमा तोमर को शिकायती पत्र देकर अवैध रूप से मानक विहीन बने ब्रेकर को हटवाने की मांग की है।