Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन नगर के पुराने बिजलीघर पर बिल जमा करने की मिले सुविधा,, लोगों ने की मांग

Jalaun news today । जालौन नगर में सब्जी मंडी के पास स्थित पुराने बिजलीघर पर नगर क्षेत्र के बिजली बिल जमा कराने के लिए विंडो खुलवाने की मांग नगर के लोगों ने डीएम से की है।
नगर का वर्तमान बिजलीघर उरई रोड पर स्थित है। प्रतिमाह बिल जमा करने के लिए लोगों को वहां जाना पड़ता है। ऐसे में उन्हें या तो रिक्शे से जाना पड़ता है या फिर पैदल ही जाना पड़ता है। लोगों को इतनी दूरी पर बिल जमा करने जाने के लिए समय व रुपये दोनों खर्च करने पड़ते हैं। जिससे लोग परेशान होते है। सबसे अधिक परेशानी उन बुजुर्गों और महिलाओं को होती है जिनके घर में कोई अन्य नहीं है। उन्हें इतनी दूर जाने के लिए काफी परेशान होना पड़ता है। लिखा नगर में सब्जी मंडी के पास पुराना बिजली घर स्थित है। पूर्व में वहां बिल जमा कराने की व्यवस्था थी। जिससे लोगों को बिजली बिल जमा करने में आसानी रहती थी। लेकिन किसी कारणवश उक्त व्यवस्था को बंद कर दिया गया है। नगर के विनय कुमार, पवन कुमार, राहुल, रहीस खान, सोनू, अक्षत, दीपक राजावत आदि ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि पुराने बिजली घर में बिल जमा करने के लिए कार्यालय व विंडो उपलब्ध है। यदि बिजली बिलों को वहीं जमा कराने की व्यवस्था कर दी जाए तो महिलाओं और बुजुर्गों के साथ ही दुकानदार एवं अन्य सभी वर्गों के लोगों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने पुराने बिजलीघर पर बिल जमा कराने की व्यवस्था को पुनः शुरू कराने की मांग की है।

Leave a Comment