Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में लाइलाज होती जा रही अतिक्रमण की समस्या से उत्पन्न हुई जाम की स्थिति, लोगों ने की ये मांग

Jalaun news today । जालौन नगर में अतिक्रमण की समस्या लाइलाज हो गई है। बढ़ते अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। जाम की समस्या से निजात पाने के लिए सड़कों पर डिवाइडर बनाए जाने की मांग नगरवासियों ने जिलाधिकारी से की है।
नगर में अतिक्रमण की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अतिक्रमण के चलते जहां विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। अतिक्रमण का प्रमुख कारण दुकानों के बाहर दुकानदारों द्वारा सामान लगाया जाना और खाली स्थान पर अतिक्रमण किया जाना है। हालांकि समय समय पर प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटवाया जाता है। लेकिन अभियान के समाप्त होते ही स्थिति जस की तस हो जाती है। दुकानों के सामने खड़े वाहन स्थिति को और भी बदतर बना देते हैं। लेकिन नगर को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए अभी तक कोई स्थाई प्रयास नहीं हुए हैं। सबसे अधिक समस्या तहसील रोड पर पानी की टंकी के पास होती है। टंकी के आसपास जहां ठेले ठिलिया वाले खड़े हो जाते हैं। वहीं से वाहनों को भी मुड़ना होता है। ऐसे में जाम की स्थिति बन जाती है। यही हाल सब्जी मंडी के पास भी है। लोगों की भीड़भाड़ और वाहन खड़े होकर सब्जी लेने के चलते अक्सर जाम लग जाता है। नगर के लोकेंद्र सिंह, राहुल, दिव्यांश, अशफाक, इब्राहीम आदि ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि नगर में अतिक्रमण की समस्या से बचाव के लिए सड़क के बीच में डिवाइडर बनवा दिए जाएं। डिवाइडर लगाए जाने से जहां ट्रैफिक अपनी साइड में ही रहेगा। वहीं, राहगीरों और वाहन चालकों को भी मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Leave a Comment