Jalaun news today ।जालौन नगर के व्यस्ततम कांजी हाउस चौराहे पर रखे ट्रांसफार्मर के पास बिजली के तार लंबे समय से खुले पड़े हैं।चौराहे से बड़े वाहनों का निकलना होता है। जमीन के पास खुले तार और सेफ्टी जाली विहीन ट्रांसफार्मर कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है। नगर के लोगों ने ट्रांसफार्मर के आसपास सुरक्षा जाली लगवाने की मांग की है।
बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है। जिसके लिए खुले तार हटाने के साथ ट्रांसफार्मर के आसपास सेफ्टी जाली लगाई जाती है। ऊपर से निकलने वाले बिजली तारों के नीचे जाल भी लगाया जाता है। बिजली व्यवस्था को लेकर बिजली विभाग के नोडल अधिकारी मनीष द्विवेदी सितम्बर में 3 दिवसीय जनपद भ्रमण पर आये थे। जिसमें उन्होंने व्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश दिए थे। नगर के व्यस्तम चौराहे कांजी हाउस के पास बिजली विभाग के दो ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। ट्रांसफार्मरों के आसपास आए दिन आग लग जाती है। तार भी खुले में बंधे हुए हैं। आसपास से निकलते वाहन व घूमते जानवर व बड़े वाहनों के मुड़ने के समय खुले तारों से दुर्घटना घट सकती है। इसके बाद भी बिजली विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। दुर्घटना की आशंका को लेकर आसपास के दुकानदार परेशान रहते हैं। दुकानदार अखिलेश लाक्षाकार, राजकुमार, मुकेश कुमार, आकाश, नरेशचंद्र शिवहरे, दीपक कुशवाहा, रोहित लाक्षाकार, सुरेंद्र कुशवाहा, विनय आदि ने मांग की है कि ट्रांसफार्मर के खुले पड़े तारों के आगे जाली लगायी जाए। जिससे किसी तरह की होने वाली अप्रिय घटना को रोका जा सके।