Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के एक गांव में पानी की आपूर्ति के लिए लगे ट्यूबबैल से एक सप्ताह से पानी की आपूर्ति न होने से गांव के लोग परेशान हैं। पीड़ित ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर पानी की सप्लाई शुरू कराने की मांग की है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम उरगांव निवासी कृष्णकुमार द्विवेदी, कैलाश श्रीवास, राकेश कुमार, बजेश, विजय सिंह, संजय, रामशरण, रामसजीवन, प्रिंस, उमा देवी, शुभम त्रिपाठी, कमलेश, संतोष कुमार, सेवकुमार, राहुल, रीना द्विवेदी, नैंसी, अंशिका, शिवानी, दिव्या, खुशी दीक्षित, सिम्मी, पुष्पा आदि ने एसडीएम अतुल कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में पेयजल की आपूर्ति के लिए ट्यूबबैल लगा है। जिससे गांव में पेयजल की आपूर्ति की जाती है। इसी पानी का उपयोग गांव के लोग घरों में पानी भरने के लिए करते हैं। इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। लेकिन इस गर्मी में भी लगभग एक सप्ताह से उनके मोहल्ले में ट्यूबबैल से पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। जिसके चलते न तो घरों में पानी भर पा रहा है। न ही जानवरों को पानी मिल पा रहा है। मोहल्ले में लगे एक दो हैंडपपंप ही सहारा है। उन पर भी दिन भी भीड़ बनी रहती है। ऐसे में दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। इस बाबत ग्राम प्रधान व सचिव को भी सूचति किया गया है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित ग्रामीणों ने एसडीएम से गांव में पेयजल की समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
