Loksabha elections 2024। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उड़ीसा के कंधमाल में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि कंधमाल में आकर के मुझे ऐसे आशीर्वाद मिले हैं जो मैं जीवन भर भूल नहीं सकता। पीएम मोदी ने कहा कि यह आशीर्वाद पूरे देश में क्या परिवर्तन आ रहा है कैसा परिवर्तन आ रहा है इसका एक साक्षात उदाहरण है । पीएम मोदी ने कहा कि एक माताजी ने आकर के मेरा स्वागत सम्मान किया जब मैंने उनके विषय में जाना तो मैं भाव विभोर हो गया यह वह माता है तुला बहरा जी हैं जिनके पास अपना कुछ नहीं है मुझे बताया गया कि वह भिक्षा मांगती है और तुला बेहरा जी ने भिक्षा मांग करके₹1लाख रुपया इकट्ठा करके भगवान जगन्नाथ जी के चरणों में दिया।
पोखरण परमाणु परीक्षण को लेकर कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 26 साल पहले अटल बिहारी वाजपेई जी ने और उनकी सरकार ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था और हमने यह दिखा दिया था की देशभक्ति से ओत प्रोत सरकार देश हित के लिए देश की सुरक्षा के लिए देश के लोगों की आशा अपेक्षा के लिए कैसे काम करती है । पीएम मोदी ने कहा कि मुझे याद है जब अटल जी की सरकार ने पोखरण परमाणु परीक्षण किया था तब दुनिया भर में जितने भारतीय समुदाय रहता था वह गर्व की अनुभूति करता था और आजादी के बाद पहली बार विदेश की धरती पर लोग उनकी तरफ सम्मान की नजर से देखते थे । वह परमाणु परीक्षण की कितनी बड़ी ताकत थे एक वह दिन था जब भारत ने दुनिया को अपने सामर्थ का परिचय करवाया और दूसरी तरफ यह कांग्रेस की सोच कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है।
