Jalaun news today ।जालौन में जगनेवा के पास अवैध मिट्टी खनन की सूचना मिलने पर एसडीएम व सीओ समेत कोतवाली पुलिस ने एक जेसीबी मशीन समेत मिट्टी से लदी दो ट्रैक्टर को पकड़ लिया। जांच के दौरान आवश्यक कागजात दिखाने के बाद पकड़ गई जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्राली छोड़ दी गई।
शुक्रवार की रात एसडीएम अतुल कुमार को सूचना मिली कि ग्राम जगनेवा के पास अवैध रूप से मिट्टी का खनन हो रहा है। सूचना मिलते ही एसडीएम के साथ सीओ रामसिंह कोतवाल विमलेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर मशीन व मिट्टी की ढुलाई में लगे दो ट्रैक्टर ट्राली समेत पकड़ लिए। मौके पर टीम ने जब जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर चालकों से मिट्टी उठाने की परमीशन मांगी तो वह नहीं दिखा पाए। आवश्यक कागजात न दिखा पाने पर टीम ने पकड़ी गई जेसीबी मशीन व दो मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़कर कोतवाली में खड़े करा दिए।
वहीं मशीन व ट्रैक्टर ट्राली पकड़े जाने की सूचना मशीन चालक ने ठेकेदार को दी। जिसके बाद सेतु निगम के ठेकेदार राजेश कुमार परिहार ने एसडीएम को बताया कि सहाव के पास सेतु निगम द्वारा काम कराया जा रहा है जिसमें मिट्टी की आवश्यकता है। इसके लिए 20 हजार घन मीटर मिट्टी उठाने की अनुमति ली है। उन्होंने अनुमति से संबंधित एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत किए। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को पकड़े गए वाहनों को छोड़ने की अनुमति दे दी। साथ ही ठेकेदार को जेसीबी मशीन के चालक व ट्रैक्टर चालकों को अनुमति से संबंधित कागजातों की छायाप्रति उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।