दूसरे की जगह में दरवाजा करने का आरोप, मना करने पर मारपीट, पुलिस ने की कार्यवाही

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today जालौन क्षेत्र के एक गांव में रात के अंधेरे में दूसरे की जगह में दरवाजा किए जाने का विरोध करने पर विपक्षी ने महिला के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिहारी पड़ैया निवासी शारदा देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोसी दीपक अपनी पीछे की दीवार में दरवाजा बनाकर उसकी आगे की जगह पर कब्जा करना चाहते हैं। कब्जे की नीयत से उन्होंने रात के अंधेरे में अपनी दीवाल में दरवाजा भी बना लिया। सुबह जब सने दरवाजा देखा तो उन्होंने उसे रोका। इस पर वह मारपीट करते हुए धमकी देकर भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।

रंजिश के चलते भिड़े दो पक्ष,पुलिस ने की कार्यवाही

जालौन। रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम व्यासपुरा में एक पक्ष के श्याम किशोर व जुगल किशोर एवं दूसरे पक्ष के संजय कुशवाहा व किशन के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर सोमवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी। विवाद जब बढ़ा तो दोनों पक्षों के बीच लाठी, डंडे चलने लगे। मौजूद लोगों ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन उनकी बात न सुनने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के खिलाफ कार्रवाई की है।

मजदूरी का पैसा माँगने पर मारपीट का आरोप

जालौन। मजदूरी के रुपये मांगने पर मजदूर के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़ित मजदूर ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी मजदूर अभिलाख ने पुलिस को बताया कि वह मोहल्ला चौधरयाना निवासी दिनेश के यहां मजदूरी करने गया था। मजदूरी तय करने के बाद उसने काम शुरू कर दिया। जब काम पूरा हो गया तो उन्होंने तय मजदूरी से 1200 रुपये कम दिए। जब उसने पूरे रुपये मांगे तो उन्होंने उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।

Leave a Comment