
Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में मलकुपरा गांव के नजदीक बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
सोमवार की रात करीब आठ बजे मलकपुरा गांव के नजदीक बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। आने जाने वाले लोगों ने जब शव को देखा तो इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी दामोदर सिंह मौके पर पहुंच गए। जब शव को देखा तो वह लगभग 60 वर्षीय किसी बुजुर्ग व्यक्ति का शव था। पुलिस ने मृतक के शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकीै। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शव को लेकर चौकी प्रभारी दामोदर सिंह ने बताया कि रात में करीब आठ बजे शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन वृद्ध के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया शव देखकर प्रतीत हो रहा है कि अधिक गर्मी के चलते वृद्ध की मौत हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी। साथ ही शव की शिनाख्त कराने का भी प्रयास किया जा रहा है।
