रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन नगर में माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा लोगों को दिए गए लोन को वसूली कलेक्शन एजेंट के माध्यम से की गई लेकिन वसूली के बाद कलेक्शन एजेंट द्वारा रकम कार्यालय में जमा कराकर लगभग 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी गई। माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रीजनल मैनेजर ने कलेक्शन एजेंट द्वारा की गई धोखाधड़ी की शिकायत कोतवाली में की है। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रयत्न माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रीजनल मैनेजर अभिषेक यादव रीजनल ऑफिस हरपालपुर ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी समूह में ऋण बांटने का कार्य करती है। लोग अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए उनके यहां से लोन लेते हैं। जिसकी साप्ताहिक वसूली की जाती है। ग्राहकों से हर हफ्ते वसूली के लिए कलेक्शन एजेंट लगे हैं। जालौन में कलेक्शन का कार्य आशिक पुत्र मुश्ताक निवासी मड़रा थाना श्रीनगर जिला महोबा, मुश्ताक अली पुत्र रमजान निवासी नगरा घाट पनवाड़ी जिला महोबा, राज पुत्र लल्लू निवासी स्योड़ी पनवाड़ी, मनोज कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी ममना जिला हमीरपुर व संजू पुत्र रामलखन निवासी मेहरी थाना लहार जिला भिंड मध्य प्रदेश देख रहे थे। इन लोगों ने दिए गए लोन की वसूली ग्राहकों से तो की लेकिन उसे कार्यालय में जमा नहीं किया। इतना ही नहीं उन्होंने लोगों को एक साथ अमाउंट जमा करने पर अधिक लोन मिलने का लालच देकर उनसे एक साथ रकम जमा करा ली। लेकिन इन सभी रकम को कार्यालय में और लोगों के एकाउंट में जमा नहीं किया गया। इस तरह से इन सभी ने मिलकर लगभग 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर डाली। रीजनल मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कलेक्शन एजेंट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।