Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बस में छूटा महिला का पर्स,,पुलिस ने तलाश कर दी महिला को खुशी

Jalaun news today । प्राइवेट बस से उरई से जालौन आ रही महिला का पर्स बस में छूट गया। महिला चौराहे पर उतर गई और अपने गतव्य को रवाना हो गईं थी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने बस को तलाशकर महिला का पर्स बरामद कर उसे महिला को लौटा दिया है। रुपये व पर्स पाकर महिला के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटेल नगर निवासी रागिनी शुक्ला पत्नी दीप कुमार अपने पुत्र के साथ उरई से जालौन प्राइवेट बस से आ रही थी। देवनगर चौराहे पर बस रुकने पर वह पुत्र के साथ चौराहे पर उतर गई। बस से उतरकर जब वह रिक्शे पर बैठने लगी तो उन्हें अपने पर्स की याद आई। पर्स देखने के लिए जब उन्होंने बस को ढूंढना चाहा तो पता चला कि बस अपने गंतव्य को चली गई है। बस न मिलने पर महिला ने रो रोकर आपबीती पिंक बूथ पर मौजूद पुलिस कांस्टेबल शिवेंद्र सिंह व राजकमल को बताई। महिला की शिकायत पर दोनों पुलिसकर्मी सक्रिय हो गए। पुलिसकर्मियों ने चौराहे पर मौजूद बस चालकों से बस का पता लगाया और बस को रूकवा कर पर्स बरामद कर लिया। पुलिस ने बस से पर्स को लेकर महिला को सौंप दिया। पर्स में रखे 10 हजार रुपये नकद और अन्य सामान को वापस पाकर महिला के चेहरे पर खुशी झलक आई। महिला ने पुलिसकर्मियों के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

Leave a Comment