जालौन में फेसबुक पर देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में फेसबुक पर वायरल एक युवक द्वारा देवी देवताओं को दर्शाते हुए एक अभद्र वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। जिसके खिलाफ विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकताओं ने रोष व्यक्त करते हुए कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर युवक को न्यायालय में पेश किया है।
शुक्रवार की शाम मोहल्ला दबगरान निवासी युवक अलफेंज की फेसबुक आईडी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमें एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो में देवी देवताओं को दर्शाते हुए मजाक उड़ाया गया था। यह वीडियो जब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की नजर में आया तो उन्हाने इस पर रोष व्यक्त किया। साथ ही मानवेंद्र सिंह परिहार ने कोतवाली में युवक के खिलाफ तहरीर भी दी। ममोले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोतवाल अजीत सिंह ने तत्काल आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और युवक को पकड़ लिया। आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया है।

Leave a Comment