जालौन में शीशी में विस्फोटक फेंकने का मामला,, पुलिस ने दर्ज किया केश,तलाश शुरू

Jalaun news today । जालौन नगर में रविवार की रात बाइक सवार दो युवकों द्वारा विस्फोटक पदार्थ से भरी शीशी घर में फेंकने और धमाके के साथ पर्दे आदि आग लग जाने के मामले में पीड़ित की तहरीर प पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरीपुरा निवासी पवन कुमार पुत्र पलू याज्ञिक ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात करीब चार बजे उनके घर के बाहर दो बाइक सवार युवक आए जो अपने हाथों में कोई विस्फोटक पदार्थ से भरी कांच की शीशी लिए थे। उन्होंने बाइक को घर के बाहर रोककर कांच की शीशी उनके घर के अंदर फेंकी। लेकिन शीशी घर के दरवाजे पर लगी चौनर से टकराकर टूट गई और धामके के साथ चौनल पर टंगे पर्दे में आ लग गई। वह आंगन में अपनी सात वर्षीय बेटी के साथ लेटे थे।

धमाके की आवाज सुनकर उनकी आंख खुल गई तो बाइक सवार दोनों युवक बाइक स्टार्ट कर वहां से भाग गए। उन्होंने किसी तरह आग को बुझाया और पुलिस को सूचना दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाइक सवार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक ने कही यह बात

कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि आसपास सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार संदिग्ध युवकों की तलारश की जा रही है। शीघ्र ही उन्हें पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment