पत्नी के साथ मारपीट करने वालों पर पुलिस ने की कार्यवाही

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के अलग अलग मामलों में पति द्वारा पत्नी के साथ गाली, गलौज व मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खर्रा निवासी ऊषा देवी ने बताया कि उसके पति नबाव सिंह एवं रावतान निवासी मीना ने बताया कि उनके पति विमलेश आए दिन उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। गाली, गलौज और मारपीट करते हैं। कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन समझाने को तैयार नहीं है। शनिवार की सुबह वह घर के काम कर रही थीं। तभी पति आए और गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़िताओं की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पतियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

विभिन्न मामलों में वांछित अरेस्ट

जालौन। विभिन्न मामलों में न्यायालय द्वारा वांछित व्यक्ति को कोतवाली पुलिस ने पकड़कर न्यायालय में पेश किया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी गजेंद्र कुमार विभिन्न मामलों को लेकर न्यायालय द्वारा वांछित चल रहा था। कोतवाली में तैनात ऐसआई सुरेशचंद्र यादव को सूचना मिली कि वारंटी अपने गांव में है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया है।

Leave a Comment