(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । लोकसभा चुनावों को देखते हुए एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने नगर की सड़कों पर पैदल मार्च निकाला। जिसमें नगरवासियों को सुरक्षा का अहसास कराया गया।
एसडीएम अतुल कुमार व सीओ रामसिंह के नेतृत्व में कोतवाल विमलेश कुमार एसएसआई शीलवंत सिंह समेत पुलिस कर्मियों ने नगर की सड़कों पर पैदल मार्च निकाला।

इस दौरान एसडीएम ने लोगों से अपील की आप सुरक्षित हैं। लोकसभा चुनाव में मतदान अवश्य करें। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है। यदि कोई दबाव बनाता है अथवा परेशान करता है तो तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दें। साथ ही नगर में आने वाले संदिग्धों पर भी नजर रखें। न तो स्वयं माहौल खराब करने का प्रयास करें और न ही किसी अन्य को करने दें। यदि कोई ऐसा करता है तो पुलिस को तत्काल सूचना दें। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पैदल मार्च कोतवाली से शुरू होकर काली माता मंदिर, कांजी हाउस, तहसील रोड, पानी की टंकी, सब्जी मंडी, झंडा चौराहा, तकिया मैदान होकर कोतवाली पर जाकर समाप्त हुआ। इस मौके पर एसआई केपी यादव, ओंकार सिंह आदि मौजूद रहे।

