Jalaun news today ।जालौन नगर में पत्नी के साथ विवाद करने वाले पति के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खर्रा निवासी अंजू ने पुलिस को बताया कि उनके पति रामप्रकाश आए दिन उसे परेशान किए रहते हैं। किसी न किसी बात को लेकर उसके साथ गाली, गलौज व मारपीट करते हैं। जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान रहती है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि मंगलवार की सुबह पति ने अकारण ही गाली, गलौज व मारपीट कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की है।
