रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के वार्ड 25 मोहल्ला नारोभास्कर में लगा सीमेंट का बिजली का पोल जर्जर हो चुका है और एक ओर झुक गया है जिसके चलते पोल कभी भी गिर सकता है। पोल के झुकने के कारण आसपास के लोगों को उसके गिरने कि डर सता रहा है। मोहल्ले के लोगों ने बिजली का पोल हटवाने की मांग की है।
नगर के वार्ड नंबर 25 नारोभास्कर में पूर्व सभासद शांति विश्वकर्मा के घर के पास तिराहे पर बिजली का सीमेंट का पोल लगा हुआ है। लोगों का कहना है कि काफी समय पूर्व लगा हुआ यह पोल जर्जर होकर एक ओर झुक गया है। इतना ही नहीं सीमेंट के पोल का सीमेंट व गिट्टी बालू झड़ रहा है जिसमें अंदर से लोहे के तार दिखने लगे हैं। जर्जर हो चुका यह पोल जरा सा धक्का लगने पर कभी भी गिर सकता है। मोहल्ले के लोगों को पोल गिरने से दुर्घटना की अशंका बनी हुई है। मोहल्ले के हिमांक श्रीवास्तव, अनुराग सक्सेना, पंकज, मोनू, रूद्र, सुनील राजपूत आदि ने बताया कि बिजली के पोल को झुके हुए काफी समय हो गया है। इस जर्जर पोल को बदलवाने के लिए वह कई बार बिजली विभाग में लिखित व मौखिक रूप से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अभी तक पोल को बदलने का कोई प्रयास नहीं हुआ है। विभागीय अधिकारियों या कर्मचारियों ने मौके पर आकर जर्जर पोल को देखना भी उचित नहीं समझा। अब तो पोल में दरार भी आ गई है। सड़क पर भीड़ भाड़ रहती है और वाहन निकलते रहते हैं। किसी दिन यदि पोल गिरता है तो गंभीर हादसा हो सकता है। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। मोहल्ले के लोगों ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि जनहित और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए उक्त जर्जर बिजली के पोल को अतिशीघ्र बदलवाया जाए।