
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते कुठौंदा बुजुर्ग गांव में गरीब का कच्चा मकान गिर गया। मकान गिरने से घर गृहस्थी का सामान दबकर नष्ट हो गया है। पीड़ित परिवार ने एसडीएम से आवास दिलाने की मांग की है।
पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला शुरू हो चुका है। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुंर्ग निवासी बाबूराम पुत्र झगरू का मकान कच्चा था। बारिश के चलते उनके कच्चे मकान में नमी आ गई थी। रविवार की सुबह घर के सदस्यों के जागने के बाद मकान के एक ओर की दीवार भरभरा कर ढह गई। दीवार ढहती देखकर परिवार के सदस्य बाहर आ गया। एक दीवार ढहने के कुछ ही देर बाद पूरा मकान भी धराशाई हो गया। मकान के गिरने से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार का घर गृहस्थी का सामान भी दीवारों के नीचे दबकर नष्ट हो गया है। पीड़ित बाबूराम ने बताया कि उनके रहने के लिए कच्चा मकान ही था। अब वह भी गिरकर नष्ट हो गया है। मकान गिरने से अब रात में सोने के लिए छत भी नहीं बची है। ऐसे में परिवार कहां रहेगा इसकी चिंता सता रही है। उन्होंने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाया जाए ताकि वह अपना घर बनवाकर उसमें निवास कर सकें। मकान गिरने से करीब 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
