Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आचार संहिता लागू होने के बाद हटाये गए पोस्टर बैनर,,

Posters and banners were removed after the implementation of the code of conduct.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नगर में पुलिस व प्रशासन सतर्क हो गया है। शनिवार को अधिसूचना लगते हुए मतदान को प्रभावित कर सकने वाले बैनर पोस्टरों को नगर पालिका की टीम के सहयोग से हटवाया गया।
एसडीएम अतुल कुमार, सीओ रामसिंह और कोतवाल विमलेश कुमार ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए लागू की गई आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिए चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए नगर के सार्वजनिक व व्यक्तिगत स्थानों पर लगे विभिन्न राजनैतिक दलों, नेताओं के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स हटावाए नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों व पुलिस स्टाफ के साथ देवनगर चौराहे से बैनर पोस्टर हटाने की शुरूआत की गई। टीम ने तहसील रोड, चुर्खी रोड, बंगरा रोड, नगर पालिका रोड और झंडा चौराहा समेत तमाम स्थानों पर भ्रमण करके प्रचार सामग्री को हटवाया। एसडीएम अतुल कुमार व सीओ रामसिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि नगर अथवा ग्रामीण क्षेत्र में जहां भी सार्वजनिक स्थल, बिजली के खंभे, मकान की दीवाल या किसी भी स्थान पर अगर कोई प्रचार सामग्री झंडा, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स लगे हैं तो वह हटवा लें। आदर्श चुनाव आचार संहिता का कडाई से पालन कराया जाएगा। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment