Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

प्रियंका गांधी ने किया भाजपा सरकार पर प्रहार,,इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर कही यह बड़ी बात

Priyanka Gandhi attacked BJP government, said this big thing regarding electoral bonds

देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जैसे-जैसे तारीखें नजदीक आती जा रही हैं वैसे ही पक्ष और विपक्ष के लोग एक दूसरे पर हमले भी तेज करते जा रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी ने आज इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर पीएम मोदी पर करारा प्रहार किया है । उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कहा कि इलेक्टोरल बांड के जरिए सिस्टम पारदर्शी हो गया है फिर यह गुप्त चंदा की स्कीम कौन और क्यों लाया ?

मीडिया से कही यह बात

Ani न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि इस चुनाव को हम जनता के नजरिए से देखते हैं जनता जागरूक बने और समझे कि उनके साथ क्या हो रहा है। प्रियंका ने कहा कि कल मोदी जी ने कहा कि इलेक्टोरल बांड के जरिए पूरा सिस्टम पारदर्शी हो रहा है उन्होंने प्रश्न वाचक बात करते हुए कहा कि तो यह गुप्त चंदा की स्कीम किसने निकाली मोदी जी ने। उन्होंने कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया की है गुप्त स्कीम को पारदर्शी करो और जनता के सामने सूची लाओ तो पहले तो आपने सूची लाने से मना किया फिर बाद में जब सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया तब 2 दिन में ही सूची निकलकर सामने आ गई। उन्होंने कहा की सूची में यह पता चला कि जो कंपनी 180 करोड़ का काम कर रही है वह उन्हें 1100 करोड़ का चंदा दे रही है इसमें यह भी पता चला कि गुजरात का जो पुल बना रहे हैं वह भी चंदा दे रही है यह भी पता चला कि किसी पर छापा मारा और उसने चंदा दे दिया तो छापा रुक गए। प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि यह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है । इससे भ्रष्ट कोई है नहीं और इन्होंने भ्रष्टाचार के लिए सिस्टम बना दिया और जब पकड़े गए तो कहने लगे सिस्टम पारदर्शी है इसके लिए अब जनता को जागरूक बनना पड़ेगा की जनता के साथ कितने विश्वास घात हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो इनके खास है दो-तीन चार लोग उनको पूरे देश की संपत्ति दे दिए इससे बड़ा कोई भ्रष्टाचार है इससे बड़ा भ्रष्टाचार क्या है कि आप पैसों के बल पर चुनी हुई सरकारों को खत्म कर रहे हैं इससे बड़ा लोकतंत्र में और भ्रष्टाचार क्या है।

Leave a Comment