Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बारिस बनी आफत : गिरा कच्चा मकान कई बकरियों की मौत,,पीड़ित ने लगाई मदद की गुहार

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के औरैखी व गधेला में गरीबों के लिए मंगलवार की रात हुई बारिश आफत बनकर आई है। कच्चा मकान गिरने से दोनों गांव में एक दर्जन जानवरों की दबकर मौत हो गई। पीड़ित पशुपालकों ने मुआवजा दिलाने की गुहार एसडीएम से लगाई है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम गधेला में बेबा महिला सरोज बाथम पत्नी महेश बाथम का घर कच्चा बना हुआ है। कच्चे घर में आधा दर्जन भेड भी बंधी ुहुई थी। मंगलवार को रात भर मूसलाधार बारिश होती रही। रात भर हुई बारिश के चलते कच्चे मकान में सीलन आ गई और मकान की दीवारों भरभराकर गिर गईं। घर के अंदर सरोज अपने बच्चानिखिल, शिखा व राज के साथ थी। किसी तरह उन्होंने समय रहते स्वयं के साथ बच्चों को तो बाहर निकाल लिया। लेकिन घर के अंदर बंधी छह भेड़ों को वह बाहर नहीं निकाल सकी। मकान ढहने से उसके अंदर बंधी सभी छह भेड़ों की दबकर मौत हो गई।

उधर, औरेखी गांव में गरीब मजदूर रईस पुत्र फुंदन अपने परिवार का भरण पोषण बकरियों को पालकर करता था। वह भी कच्चे मकान में रहकर अपना और बच्चों का भरण पोषण कर रहा था। मंगलवार की रात हुई बारिश के चलते कच्चे मकान में नमी आ गई और बुधवार की सुबह मकान भरभराकर गिर गया। मकान के गिरने से उसमें बंधी पांच बकरी व एक बकरे की दबकर मौत हो गई। घर गृहस्थी का सामान भी गिरकर नष्ट हो गया। पीड़ित पशुपालकों ने बताया कि उनके भरण पोषण का एकमात्र साधन भेड़ और बकरी ही थीं। अब न तो रहने के लिए छत बची है और न ही भरण पोषण के लिए आजीविका का कोई अन्य साधन है। ऐसे में परिवार को कैसे खाना खिलाएंगे समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने एसडीएम से उन्हें मुआवजा दिलाने की मांग की है।

Leave a Comment