आरबीएन ने जीता प्रथम तनवीर अख्तर मेमोरियल प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेंट

(SM अरशद)

Lucknow Sports news । मैन ऑफ द मैच अक्शदीप नाथ (63) व उद्भव मिश्रा (45) की पारियो से आरबीएन ने प्रथम तनवीर अख्तर मेमोरियल प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब फाइनल में आरकेएसएस को 7 विकेट से हराकर जीत लिया।
डीजीआई स्टेडियम सुल्तानपुर रोड पर खेले गए फाइनल में आरकेएसएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 154 रन का स्कोर बनाया। सिद्धांत सिंह ने 44 व सौरभ पटेल ने 32 रन का योगदान किया। आरबीएन से उत्कर्ष पाल को 2 विकेट मिले।
जवाब में आरबीएन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.5 ओवर में 3 विकेट पर 156 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीत में अक्शदीप नाथ ने 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली वहीं उद्भव मिश्रा ने 45 रन जोड़े।
विशेष पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सचिन यादव, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज निरंजन सिंह, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक उत्कर्ष पाल व मैन ऑफ द सीरीज अक्शदीप नाथ चुने गए। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सुशील यादव, हर्षवर्द्धन शुक्ला व मनोज शर्मा ने पुरस्कार वितरित किए।

Leave a Comment