रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर सारंगपुर में मंदिर पर जवारे चढ़ाने गए परिवार के साथ रिश्तेदारों ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि ट्रैक्टर से कार में टक्कर मारकर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने एक पक्ष पर तमंचा दिखाने का भी आरोप लगाया। सूचना पर एएसपी व सीओ समेत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लहचूरा निवासी मां सावित्री देवी का सारंगपुर में मायका है। शुक्रवार को सावित्री देवी अपने बेटे ओमनारायण उर्फ धांसू के साथ कार से जवारे चढ़ाने के लिए सारंगपुर गई थी। ओमप्रकाश का अपने मामा नारायण दास के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जब मां बेटे गांव के अन्य लोगों के साथ गांव के बाहर पानी की टंकी के पास स्थित माता के मंदिर पर जवारे चढ़ाने के लिए पहुंचे तो वहां नारायण दास भी पहुंच गए। ग्रामीणों के अनुसार माता के मंदिर का निर्माण नारायणदास ने कराया था। जब ओमप्रकाश और उनकी मां मंदिर पर जवारे चढ़ाने पहुंचे नारायणदास ने उन्हें जवारे चढ़ाने से मना किया और किसी अन्य मंदिर पर जवारे चढ़ाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। उनके बीच गाली, गलौज व मारपीट हो गई। इसी दौरान नारायणदास अपना ट्रैक्टर लाए और ओमनारायण की कार में टक्कर मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि विवाद के दौरान नारायणदास ने तमंचा भी दिखाया। दोनों पक्षों के बीच हो रही मारपीट की जानकारी ग्रामीणों ने डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही सीओ शैलेंद्र बाजपेई, कोतवाल वीरेंद्र पटेल मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों को शांत कराया। कुछ ही देर बाद एएसपी — भी मौके पर पहुंच गए और घटना के संबंध में जानकारी ली। साथ ही नारायणदास को कोतवाली भेजा है। घटना को लेकर सीओ शैंलेंद्र बाजपेई ने बताया कि जमीनी विवाद का मामला है। इसी को लेकर दो पक्षों के बीच गाली, गलौज व मारपीट हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी।
