Jalaun news today । एनएसटी स्कूल जालौन के वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह में उत्कृष्ट छात्रों शील्ड व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन ने कहा कि रिजल्ट वितरण में छात्रों को उनकी वर्ष भर की मेहनत का परिणाम मिलता है। जो छात्र रैंक प्राप्त करते हैं स्वभाविक रूप से वह खुश होते हैं। कठिन परिश्रम करके जिन छात्रों ने रैंक प्राप्त की है, उनसे अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। शिक्षा से ही उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होता है। कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओ को अतिथियों में शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। निर्देशक जसवंत ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में समय समय पर शिक्षणेत्तर गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इससे छात्रों को मदद मिलती है। इससे पूर्व अतिथियों व प्रबंधक बीएस तोमर द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय में प्रत्येक कक्षा में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को अतिथियों द्वारा शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र अनामिका, समर्थ सिंह, श्रद्धा पटेल, आरना, लक्ष्मी तिवारी, अंशिका, नव्या पांडे, सुम्बुल अंसारी, वैभवी सिंह व कुश दीक्षित ने किया। इस मौके पर संरक्षक जगतभूषण सिंह तोमर, प्रधानाचार्य भानुप्रताप सिंह, जरका सिद्दीकी, भूपेंद्र, अवधेश उपाध्याय, कपिलदेव पांचाल, सत्येंद्र सेंगर, मानवेंद्र सिंह,सुधीर, अनिरुद्ध, नितेश सक्सेना, आदिल खान, दीपक शुक्ला, कोमल, किंकल, शिवानी तोमर, दीपिका, सरिता, मुस्कान, श्वेता आदि मौजूद रहे।