Jalaun news today। जालौन नगर में स्थित महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी इंटर कॉलेज में परीक्षाफल वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रिजल्ट पाकर बच्चों के चेहरे खुश नजर आए। उधर, मिशन कांवेंट स्क्ूल में भी रिजल्ट वितरण समरोह का आयोजन किया गया।
महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी इंटर कॉलेज में छात्रों को वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया। जिसमें प्राइमरी वर्ग से संस्था चौधरी ने 98.8 फीसदी, जूनियर वर्ग में गौरी गुप्ता ने 98.6 फीसदी और सीनियर वर्ग में दीपक दिवेदी ने 95.2 फीसदी अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। उत्तीर्ण बच्चों को शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक मंगल सिंह चौहान ने सभी छात्रों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही बच्चों को और मेहनत से अगली कक्षाओं में पढ़ाई करने की अपील की। प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह राजावत ने कहा कि बच्चों को उनकीर मेहनत का फल मिला है। इसी तरह मेहनत कर वह अपने भविष्य को संवार सकते हैं।
उधर, मिशन कांवेंट स्कूल में कक्षा एक में शिवम बादल, दो में आयुष शुक्ला, तीन में परी, चार में आयशा नाज व पांच में श्रेया शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रिजल्ट पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी नजर आई। प्रधानाध्यापक प्रवीण सक्सेना ने सभी बच्चों को बधाई दी। इस मौके पर दीपेंद्र श्रीवास्तव, सलीम मंसूरी, अयूब खान, अमित, नितिन, अंतेश, कल्पना, पुष्पा, अंजलि, मुस्कान आदि मौजूद रहे।
जालौन नगर के इस विद्यालय में हुआ रिजल्ट वितरण का कार्यक्रम,,
Result distribution program was held in this school of Jalaun Nagar.