(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक का सम्मान समारोह उच्च प्राथमिक विद्यालय लौना में संपन्न हुआ। जिसमें सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को साथी शिक्षकों ने उपहार देकर विदाई दी।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में उच्च प्राथमिक विद्यालय लौना में सेवानिवृत्त हुए प्रधानाध्यापक ओमनारायण दीक्षित का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है। शिक्षक जीवन भर समाज की भलाई के लिए काम करता है। खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह ने कहा कि शिक्षक हमेशा ही समाज को एक दिशा देता है। नौनिहालों का भविष्य संवारता है और वह जीवन पर्यंत चलता रहता है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लालजी पाठक ओमनारायण दीक्षित संगठन के संरक्षक रहे हैं। उन्होंने हमेशा संगठन के संघर्ष में सहयोग किया। संगठन हमेशा उन्हें याद रखेगा। अंत में साथी शिक्षकों ने उन्हें विभिन्न उपहार भेंटकर उन्हें विदाई दी। इस मौके पर बीडीओ प्रशांत कुमार, जिला उपाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, जिला मंत्री नरेश निरंजन, ब्लॉक अध्यक्ष लालजी पाठक, ब्लॉक मंत्री राघवेंद्र सिंह, जिला संघर्ष समिति संयोजक नगेंद्र सिंह, बृजेंद्र दूरबार, आदि मौजूद रहे।