रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में खाद एवं बीज में मिलावट रोकने के लिए जिला कृषि अधिकारी व एसडीएम ने खाद व बीज की दुकानों का निरीक्षण कर नमूने लिए। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
जिला कृषि अधिकारी बबलू कुमार व एसडीएम विनय मौर्य के नेतृत्व में खाद व बीज की दुकानों पर निरीक्षण किया गया। इस समय जहां किसान खेतों में खाद लगा रहे हैं तो गेंहू, मटर और मसूर की बुआई भी चल रही है। बुआई का सीजन होने के चलते बाजार में बीज, उर्वरक और कीटनाशकों की जमकर बिक्री हो रही है। ऐसे में बाजार में बिक्री किए जा रहे बीज में कम गुणवत्ता वाले और हल्के बीज की मिलावट की आशंका बनी हुई है। इसके अलावा खाद की मांग को देखते हुए बाजार में मिलावटी खाद खपत किए जाने की आशंका है। किसानों को उनके दाम के अनुसार बीज उपलब्ध कराने और खाद में मिलावटखोरी रोकने के लिए नगर में अभियान चलाया गया। जिला कृषि अधिकारी और एसडीएम द्वारा चलाए गए अभियान में करीब एक दर्जन बीज और उर्वरक की दुकानों से सैंपल लिए गए। जिनमें गेंहू, मटर और मसूर के कुल 30 नमूने लिए गए और खाद के 10 नमूने लिए गए। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। इसको लेकर जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से बीज, और उर्वरक के विक्रेताओं की दुकान एवं भंडार स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही भंडारित व विक्रय किए जा रहे बीज, उर्वरक की गुणवत्ता जांचने के लिए सैंपल लेकर प्रयोगशाला में भिजवाए जा रहे हैं। यदि नमूने फेल होते हैं तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
