Jalaun news today । लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस व प्रशासन लगातार सक्रिय बना हुआ है। एसडीएम अतुल कुमार व सीओ रामसिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व आईटीबीपी जवानों ने कुठौंद कस्बे में सडकों पर उतरकर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।
लोकसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत पुलिस व प्रशासन लगातार सख्ती बनाए हुए है। कुठौंद क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अराजक तत्वों को चेताते हुए एसडीएम अतुल कुमार व सीओ रामसिंह के नेतृत्व में कुठौंद थाना पुलिस व आईटीबीपी के जवान कस्बे की सड़कों पर उतरे। थाना परिसर से पैदल गश्त करते हुए अधिकारी व जवान बस स्टैंड, माधौगढ़ चौराहा, औरैया रोड बाजार व कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर थाना पहुुंचे। इस दौरान लोगों से वार्ता कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। एसडीएम अतुल कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया के साथ ही अराजकता फैलाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। चुनाव आयोग के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। यदि कोई शांतिभंग की कोशिश करता है तो तत्काल उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जालौन के इस क्षेत्र में एसडीएम व सीओ ने किया फ़्लैग मार्च,,कराया लोगों को सुरक्षा का एहसास
SDM and CO conducted flag march in this area of Jalaun, made people feel safe
uttampukarnews
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews