किसान सम्मान निधि को लेकर एसडीएम ने दी ये जानकारी,, कही यह बात

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । केंद्र सरकार द्वारा कृषकों को प्रदान की जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने के लिए आनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है। निर्धारित पोर्टल पर पंजीकरण न होने पर किसानों को सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल सका। इसलिए सभी किसान अपना पंजीकरण अवश्य कराएं।
एसडीएम विनय कुमार मौर्य ने जानकारी देकर बताया कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए अब निर्धारित पोर्टल पर किसानों का पंजीयन अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने तहसील क्षेत्र के किसानों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड इत्यादि का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र या अपने ग्राम पंचायत भवन पर संबंधित पंचायत सहायक, लेखपाल अथवा कृषि विभाग के कर्मचारी के माध्यम से किसान आसानी से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। कृषको ंद्वारा भारत सरकार के पोर्टल पर स्वयं लॉग-इन करके भी अपना पंजीकरण करने की सुविधा है। बताया कि सभी जन सेवा केंद्रों को निर्देश दिए गए है कि यदि कोई कृषक पंजीकरण के लिए आता है उनका पंजीकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसके अतिरिक्त इस कार्य में लगाए गए पंचायत सहायक, लेखपाल, कृषि विभाग के कर्मचारी को भी कडे़ निर्देश दिये गए है कि किसानों के पंजीकरण में किसी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण की आखिरी तिथि 15 जनवरी 2025 है। इसलिए किसान इस तिथि से पूर्व अपना पंजीकरण अवश्य करा लें। अन्यथा उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा।

Leave a Comment