Jalaun news today । किसानों को गेहूं बेचने में कोई परेशानी न हो और उन्हें अनावश्यक परेशान न किया जाए। अगर किसी केन्द्र की शिकायत मिली एवं जांच के दौरान मामला सही पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जायेगा। यह निर्देश एसडीएम ने गेहूं क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारियों को दिए।
सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों का संचालन ठीक ढंग से हो और किसानों को गेहूं बेचने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए एसडीएम लगातार क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। कृषि उत्पादन मंडी समिति में संचालित 19 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद चल रही है। दलालों के माध्यम से गेहूं की खरीद न हो और छोटे छोटे किसानों की खरीदारी के साथ ही उनका भुगतान भी समय से कराया जाए। सरकार की मंशा के अनुसार किसानों को उनकी उपज का हर हाल में सही मूल्य मिले। इसे जांचने के लिए एसडीएम अतुल कुमार ने नवीन गल्ला मंडी में संचालित गेंहू क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने गेहूं बेचने आए किसानों से बातचीत की और उनसे क्रय केंद्र पर मिली सुविधाओं की भी जानकारी ली। किसानों ने कोई दिक्कत न होने की बात कही। मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गेहूं की खरीद सुचारू चल रही है। मंगलवार तक क्रय केंद्रों पर लगभग 10 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। इस मौके पर राघवेंद्र सिंह, निखिल श्रीवास्तव आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
एसडीएम जालौन ने किया किया गेंहू क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण,,केंद्र प्रभारियों को दिए ये निर्देश
SDM Jalaun conducted surprise inspection of wheat purchasing center.
uttampukarnews
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews