Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

एसडीएम जालौन ने किया गौशाला का औचक निरीक्षण,, जारी किए ये निर्देश

SDM Jalaun did surprise inspection of cow shed, issued these instructions

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । सर्दी में किसी भी गोवंशीय पशु की मौत न हो। गोशालाओं में सर्दी से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम हों। यह बात एसडीएम ने छिरिया सलेमपुर व गायर की गोशाला का निरीक्षण करते हुए प्रधान व सचिव को दिए।
एसडीएम सुशील कुमार ने छिरिया सलेमपुर व गायर स्थित अस्थाई गोशालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्हें गोशाला में लगभग एक सैंकड़ा गोवंश मिले। गोवंशों को खाने के लिए गोशाला में भूसा व चारा का पर्याप्त इंतजाम मिला। इसके अलावा गोशाला में पशुओं को सर्दी से बचाव के लिए प्लास्टिक के तिरपाल भी लगा मिला व अलाव की भी व्यवस्था मिली। पीने के पानी की व्यवस्था भी उचित मिली। एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान प्रधान व सचिव को निर्देश दिए कि ठंड से बचाव के लिए गोवंशों को गुड़ व अजवाइन खिलाएं। सुबह व रात के समय गोशाला में सर्दी से बचाव के लिए अलाव की प्रतिदिन व्यवस्था की जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। गोशाला में आमदनी के लिए उन्होंने गोशाला में वर्मी कम्पोस्ट बनाए खाद बनाने की व्यवस्था किए जाने की भी बात कही। कहा कि गोशाला में ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। किसी भी हालत में ठंड से गोवंशीय पशुओं की मौत नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि आशू तिवारी, वीरेंद्र, सुरेंद्र, अरविंद, राहुल, विनोद आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment