(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । जन समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए तहसील सभागार में एसडीएम सुशील कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 22 लोगों ने शिकायतें पंजीकृत कराईं। एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया।
एसडीएम सुशील कुमार व बीडीओ प्रशांत कुमार की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में किया गया। जिसमें नगर व ग्रामीण क्षेत्र से लोगों ने अपनी शिकायतों को दर्ज कराया। समाधान दिवस में सबसे ज्यादा 10 शिकायतें राजस्व विभाग की आईं। जिनमें एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इसके अलावा पुलिस विभाग की चार, नगर पालिका की तीन, डूडा की दो, विकास, जल निगम, बिजली विभाग की एक-एक शिकायत पंजीकृत हुई। एसडीएम ने पंजीकृत शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपकर निस्तारण के निर्देश देकर कहा कि शिकायत के निस्तारण से यदि शिकायतकर्ता असंतुष्ट है तो निस्तारण में इसका भी उल्लेख अनिवार्य रूप से करें। इस मौके पर तहसीलदार एसके मिश्रा, बीईओ शैलजा व्यास, जेई बिजली पैश्वनीराम, जिलेदार राजकुमार, डॉ. राजीव दुबे, एसआई गोविंद सक्सेना आदि मौजूद रहे।