Jalaun news today । ईद व नवरात्र के पर्व को लेकर कोतवाली में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने पानी, व बिजली व साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त किए जाने की मांग की है।
अगले कुछ दिनों में ईद व नवरात्र का पर्व आने वाला है। ऐसे में कोतवाली परिसर में एसडीएम अतुल कुमार की अध्यक्षता, एवं सीओ रामसिंह की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम ने कहा कि पर्व अपनी आस्था के अनुसार शांति पूर्वक मनाएं। किसी भी प्रकार की अराजकता पर्व के दौरान न फैलाई जाए। कहा कि ईद की नमाज मस्जिदों में ही अदा करें। नवरात्र पर भी ध्यान रखें कि ध्वनि इतनी अधिक न हो कि दूसरों को परेशानी हो। सीओ रामसिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर मर्यादित पोस्ट ही साझा करें। किसी भी तरह की अराजकता होनेे पर कार्रवाई होना तय है। इस दौरान मौजूद लोगों ने पर्व के दौरान बिजली व्यवस्था को दुरूस्त रखे जाने की मांग करते हुए कहा कि पर्व के दौरान बिजली जाने से पेयजल संकट खड़ा हो जाता है। इसलिए नगर में पर्व के दौरान बिजली व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए। इसके अलावा उन्होंने देवी मंदिरों और मस्जिदों के आसपास साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने एवं सुबह शाम सफाई कराने की मांग की। जिस पर एसडीएम ने बिजली विभाग व नगर पालिका सफाई निरीक्षक देवेंद्र कुमार को सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर राजासिंह सेंगर, शहर काजी मौलाना साबिर, मौलाना सुल्तान, अन्नू शर्मा, इकबाल मंसूरी, अनूप दीक्षित, इरफान अंसारी, अनुराग सोनी, इसहाक मंसूरी, मौलाना उवैश, ईओ सीमा तोमर, कोतवाल विमलेश कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, एसएसआई शीलवंत सिंह, चौकी प्रभारी दामोदर सिंह, महिला चौकी प्रभारी मधु देवी आदि मौजूद रहे।
