Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में बारिस से गिरे लोगों के कच्चे घर ,,एसडीएम ने मुआयना के लिए भेजा लेखपाल को,,पीड़ितों को दिया ये भरोसा

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बारिश के चलते कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला जारी है। मोहल्ला हिरदेशाह बजरिया में चार लोगों कच्चे घर गिर गए हैं। सूचना पर मौके पर पहुुंचे लेखपाल ने नुकसान का जायजा लिया।
पिछले दिनों हुई बारिश से कच्चे मकानों में नमी आ गई है। नमी और सीलन के चलते कच्चे मकान ढह जाते हैं।

मोहल्ला हिरदेशाह बजरिया में सुबराती, सुलेमान, रियाजुद्दीन व नूरबानो के कच्चे घरों में बारिश के चलते नमी आ गई थी। नमी आने के चलते उनके कच्चे मकान गुरूवार को भर भराकर गिर गए। कच्चे मकानों के गिरने से हालांकि कोई हताहत तो नहीं हुआ। लेकिन घरों में रखा सामान मिट्टी में दबकर नष्ट हो गया है।

इसकी जानकारी जब सपा नेता दीपू त्रिपाठी को हुई तो वह अशफाक राईन, जाकिर सिद्दीकी के साथ मौके पर पहुंचे और हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने इसकी जानकारी एसडीएम को दी। एसडीएम ने तत्काल लेखपाल को मौके पर भेजा। लेखपाल वैभव त्रिपाठी ने मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया।

Leave a Comment