गर्मी के साथ बढ़ने लगी बिजली की मांग,,एसडीओ ने किया निरीक्षण

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । गर्मी बढ़ने के साथ ही जालौन में बिजली की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। इस मौसम में लो वोल्टेज, ओवरलोड और तकनीकी फॉल्ट जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। इनसे निपटने के लिए बिजली विभाग ने व्यापक तैयारियां की हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
बिजली विभाग ने शहर के उन फीडरों की पहचान की है, जिन पर गर्मियों में सबसे ज्यादा लोड पड़ता है। इन फीडरों पर लगे 11 वितरण ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ाई गई है, जिससे ओवरलोड की समस्या कम होगी और उपभोक्ताओं को लगातार और स्थिर बिजली मिल सकेगी वर्तमान में जालौन विद्युत उपकेंद्र से जुड़े 831 ट्रांसफॉर्मर कार्यरत हैं। इनमें प्रमुख रूप से मुरलीमनोहर अस्पताल के पास 630 केवीए का एक ट्रांसफॉर्मर है। इसके अतिरिक्त 400, 250, 100, 63, 25 और 16 केवीए क्षमता के कई ट्रांसफॉर्मर शामिल हैं। विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति क्षमता को मजबूत करने के लिए 10-10 एमवीए के दो बड़े ट्रांसफॉर्मर भी चालू हैं। उपकेंद्र पर आईसोलेटर, ग्रीसिंग और सिलिका जैल का प्रतिस्थापन जैसे रखरखाव कार्य दो दिनों में पूरे हो जाएंगे। एसडीओ रामसुधार ने बताया कि उदोतपुरा में 11 केवी का नया कृषि फीडर तैयार हो रहा है, जिससे शहरी फीडरों का लोड घटेगा और किसानों को बेहतर आपूर्ति मिलेगी। साथ ही लौना क्षेत्र में नया पावर हाउस स्थापित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, जिससे भविष्य में बिजली संकट का स्थायी समाधान संभव हो सकेगा।

Leave a Comment