
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल के साइड वाणी को भारत रत्न मिलेगा इस बात की जानकारी स्वयं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने x पर कहा कि भारत के विकास में लालकृष्ण आडवाणी जी का बड़ा योगदान है उनको भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। यह बड़ी गौरव की बात है।
बता दे आपको भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं । वह एनडीए की सरकार में उप प्रधानमंत्री गृहमंत्री समेत कई अन्य पदों पर आसीन भी रहे हैं। अब उनको भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा पीएम मोदी ने इस बात की जानकारी एक्स पर देते हुए दो फोटो भी शेयर की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पर लिखा कि मुझे यह बात शेयर करते हुए काफी खुशी हो रही है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा यह उनके लिए बड़ी गौरव की बात है। पीएम मोदी ने शोसल साइट्स X पर लिखा कि उन्होंने इस बात की जानकारी उन्होंने स्वयं आडवाणी जी को दे दी है।


