
Saharanpur News Today। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद से एक बहुत ही सनसनीखेज मामला मीडिया के प्रकाश में आया है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सहारनपुर जनपद के नकुड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक साइबर कैफे के अंदर घुसे बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया । इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश करना शुरू कर दिया है। इस संबंध में पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि चारों बदमाशों की शिनाख्त हो गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह हुई वारदात

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार सहारनपुर जनपद के नकुड़ थाना क्षेत्र में स्थित एक साइबर कैफे कम सेवा केंद्र पर दो कर्मचारी बैठे थे उसी समय वहां पर चार बदमाश अंदर घुसे जबतक केंद्र के कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने असलहे निकालकर दोनों पर तान दिया और गल्ले में रखे रुपए लूट कर फरार हो गए।
केंद्र मालिक ने मीडिया से कही यह बात

केंद्र मालिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चार बदमाश कट्टा के साथ में घुसे और उन्होंने लगा दिया और कहा कि जो कुछ भी और निकालो और उन्होंने डेढ़ से दो लाख रुपये और दो एप्पल के मोबाइल लूटकर फरार हो गए उनके भागने के बाद सामने शोर मचाया तब लोग आए और उनका पीछा भी किया चौकी इचार्ज भी साथ में लगे जब बदमाशों को पता चला कि बदमाशों ने उनपर असलहे तान दिए और इसके बाद पीछे हट गए बदमाश जंगल की तरफ भाग गए।
पुलिस ने कही यह बात

सहारनपुर के नकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई इस सनसनीखेज वारदात के संबंध में पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि चार लोगों द्वारा एक साइबर कैफे कम सेवा केंद्र की दुकान से डेढ़ लाख रूपए डरा धमकाकर ले लिए थे प्रकरण में मुकदमा अपराध संख्या 441 / 24 चार अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दुकान में आराम से बैठकर कर्मचारी कर रहे थे बात, अचानक पहुंचे बदमाश,फिर मची सनसनी,,देखिये पूरी खबर
Like & subscribe & share
