Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में संत निरंकारी मिशन के सेवादारों ने की तालाब पर सफाई,, लोगों को किया जागरूक

Sevadars of Sant Nirankari Mission in Jalaun cleaned the pond and made people aware

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन नगर में सोमवार को संत निरंकारी मिशन के सेवादारों ने नगर में स्वच्छ जल, स्वच्छ कल अभियान के अंतर्गत मुरलीमनोहर तालाब पर जल की सफाई का अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को जागरूक भी किया गया।
संत निरंकारी मिशन द्वारा स्वच्छ जल, स्वच्छ कल अभियान के अंतर्गत नगर के ऐतिहासिक मुरलीमनोहर तालाब की साफ सफाई की गई। इस दौरान निरंकारी मिशन मुखी कृष्ण गोपाल चौरसिया ने कहा कि मिशन की संस्थापक सद्गुरु माता सुदीक्षा के आवाहन पर अमृत प्रोजेक्ट के माध्यम से स्वच्छ जल, स्वच्छ कल अभियांन चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत नदियों, तालाबों, नहरों में सफाई अभियांन चलाकर लोगों को स्वच्छ जल पीने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। दिल्ली में यमुना नदी की सफाई से अभियान की शुरुआत की गई थी। उसी पहल को आगे बढ़ाया जा रहा है। मिशन के सेवादार नगर के मुरली मनोहर तालाब पर पहुंचे जहां तालाब के आस पास पड़ी गंदगी को साफ किया गया और पानी की भी सफाई की गई। मौजूद लोगों को जल संरक्षण और स्वच्छ जल के उपयोग के फायदों के बारे में समझाया गया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, लखन, साधना, सीता यादव, वीरेंद्र, रामू चौरसिया, विकास सोनी, पूनम, सुधा, रेखा, अरुण, लल्लन आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment