शर्मनाक : साथी ने की मजदूर के मुंह पर पेशाब,आरोपी अरेस्ट

Lucknow news today। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बहुत ही इंसानियत और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना मीडिया के प्रकाश में आई है । यहां के दुबग्गा थाना क्षेत्र में पहले तो दो लोगों ने बैठकर शराब पी इसके बाद एक वहीं लेट गया तभी दूसरे ने साथी के मुंह पर पेशाब कर दी । जब पेशाब से दूसरे की नींद खुली तो वह चिल्लाया। पीड़ित की पत्नी ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि पेशाब करने वाले व्यक्ति और जिसके मुंह पर पेशाब की जा रही है उन दोनों ने पहले बैठकर शराब पी और इसके बाद दूसरा वही लेट गया तभी साथी ने पेशाब उसके मुंह पर कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह है मामला

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी का अनुसार दुबग्गा थाना क्षेत्र अंतर्गत छन दोईया खेड़ा का रहने वाला राजकुमार रावत मजदूरी करके करता है । बताया जा रहा है कि बीते कल राजकुमार और संजय मौर्य ने दुबग्गा के छंदोईया खेड़ा में स्थित मंदिर के पास बैठकर शराब पी और इसके बाद राजकुमार रावत वही में लेट गया । इसी दौरान उसके साथी संजय मौर्य ने उसके चेहरे पर पेशाब कर दी। व्यक्ति के ऊपर चेहरे पर पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

डीसीपी पश्चिमी ने दी विस्तार से जानकारी

दुबग्गा थाना क्षेत्र के छांडोईया खेड़ा में व्यक्ति के ऊपर दूसरे ने की गई पेशाब की घटना के संबंध में लखनऊ के डीसीपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकुमार रावत और संजय मौर्य दोनों ने कल बैठ कर शराब पी थी और इसके बाद राजकुमार रावत वही लेट गया था इसके बाद संजय मौर्य ने उसके चेहरे पर पेशाब कर दी थी। इस बात की जानकारी राजकुमार रावत की पत्नी ने थाने पर दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी संजय मौर्य को गिरफ्तार कर लिया है। फिल्हाल एक व्यक्ति द्वारा दूसरे के चेहरे पर की गई पेशाब का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। देखिये पूरी खबर अपनी चैनल

UP news sirf sach पर

शर्मनाक : साथी ने की मजदूर के मुंह पर पेशाब,आरोपी अरेस्ट,,,

Like & subscribe & share & comment

Leave a Comment