Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भाजपा विधायक के मामा की गोली मारकर हत्या से हड़कंप,, यूपी के इस जनपद में हुई घटना,जांच में जुटी पुलिस

Amroha news today । उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में बुधवार की देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब बदमाशों ने पशुबाड़ा में सो रहे एक विधायक के सगे मामा की गोली मारकर हत्या कर दी। गांव में अचानक चली गोली की आवाज सुनकर परिवार वाले पशुबाड़ा की तरफ दौड़े और घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां पर उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

पशु बाड़े में सो रहे थे

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घंसूरपुर खालसा गांव के रहने वाले बुजुर्ग सत्य प्रकाश ( 72 ) रात में सोने के लिए घर से लगभग 200 मीटर दूरी पर बने पशु बाड़े में सोने के लिए जाते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते कल भी वह पशु बाड़े में सो रहे थे इस दौरान वहां घुसे बदमाशों ने उनके सीने पर गोली मार दी।

अचानक चली गोली की आवाज सुनकर उनके परिवार वाले भी वहां पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर सभी के मुंह से चीख निकल गई और वह घायल अवस्था में उनको अस्पताल लेकर गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घायल अवस्था में उन्होंने परिजनों को बताया कि चार बदमाश उनके करीब खड़े थे उन्हीं में से एक ने उन्हें गोली मारी है हालांकि वह यह नहीं बता पाए कि वह कौन बदमाश थे इसके बाद उनकी मृत्यु हो गई।

भाजपा विधायक के सगे मामा थे मृतक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बदमाशों ने जिन बुजुर्ग सत्य प्रकाश को गोली मारी वह भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़कबंशी के सगे मामा थे। भाजपा विधायक के सगे मामा को गोली मारने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे और बदमाशों को तलाश के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया मगर बदमाश भागने में सफल रहे।

एसपी ने कही यह बात

अमरोहा जनपद के हसनपुर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के संबंध में जिले के एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि हत्या की वजह अभी साफ नहीं हुई है परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ।आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों को लगाया गया है और साथ ही सीसीटीवी कैमरों की मदद भी ली जा रही है।

Leave a Comment