Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आपस मे भिड़े दुकानदार,,पुलिस ने की ये कार्यवाही

Jalaun news today ।जालौन नगर के बाजार में सब्जी विक्रेता व जूस विक्रेता के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद उनके साथी भी मौके पर आ गए। गाली, गलौज व मारपीट के बीच मौके पर पहुुंची पुलिस दोनों पक्षों के सात लोगों को पकड़कर कोतवाली ले आई। जहां उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
नगर के बाजार बैठगंज में पुराने बिजली घर के सामने सुबह सब्जी विक्रेता रिजवान व पास में ही जूस लगाने वाले साहिल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के दौरान बीच बचाव के लिए गए सिद्धार्थ के साथ भी मारपीट हो गई थी। वहां मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत करा दिया था। इसके बाद दोपहर में सिद्धार्थ और रिजवान पक्ष के बीच फिर से विवाद हो गया। दोनों पक्षों के लोग सड़क पर आकर मारपीट व गाली, गलौज करने लगे। वहां मौजूद लोगों ने समझाने का प्रयास किया। न मानने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे चौकी प्रभारी दामोदर सिंह दोनों पक्ष के सात लोगों को पकड़कर कोतवाली ले आए। जहां प्रथम पक्ष के जिबरान, रिजवान, इमरान निवासीगण मुरलीमनोहर व आसिफ नारोभास्कर एवं दूसरे पक्ष के अभिषेक नारोभास्कर, सोनू गणेशजी व सिद्धार्थ मुरलीमनोहर के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Leave a Comment