(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । जालौन नगर क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के नजदीक हार जीत की बाजी लगा रहे लोगों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 47 हजार रुपये नकद बरामद किए।
कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार को सूचना मिली कि धंतौली धनौरा के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड के नजदीक कुछ लोग हार जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने एसआई सर्वेश कुमार को पुलिस फोर्स के साथ मौके पर भेजा। पुलिस ने मौके से इंद्रजीत निवासी बरसेसी कोतवाली कोंच, आशुतोष निवासी मलोकपुरा कोतवाली उरई, राहुल, गौरव, टिल्लू निवासीगण धंतोली को पकड़ दिया। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के पास से मोबाइल फोन व 40 हजार रुपये नकद बरामद किए। मालफड़ पर 7000 रुपये नकद और ताश की गड्डी बरामद की। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनयम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।