जालौन कोतवाली में जमा कराए गए इतने शस्त्र,, इतने लोगों को किया गया पाबंद

So many weapons were deposited in Jalaun Kotwali, so many people were banned

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन कोतवाली क्षेत्र में अब तक 661 शस्त्र जमा कराए जा चुके हैं। साथ ही लगभग 850 लोगों को पाबंद किया जा चुका है।
लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हों इसके लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है। कोतवाली क्षेत्र में शस्त्र धारकों के शस्त्र कोतवाली में जमा कराए जा रहे हैं। अब तक कोतवाली क्षेत्र में निर्गत शस्त्रों में 661 शस्त्रों को जमा करा लिया गया है। इसके अलावा क्षेत्र में अराजक तत्वों के खिलाफ भी नजर रखी जा रही है और जो शांतिभंग करने की कोशिश कर सकता है ऐसे लोगों को पाबंद भी किया जा रहा है। अब तक कोतवाली क्षेत्र में 850 से अधिक लोगों को पाबंद किया जा रहा है। पाबंद किए जाने की कार्यवाही लगातार चल रही है। कोतवाल विमलेश कुमार ने शस्त्रधारकों से कहा है कि वह जल्द से जल्द अपने शस्त्र कोतवाली में जमा करा दें। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। कहा कि कोतवाली क्षेत्र में आदतन अपराधियों को भी चिन्हित किया जा रहा है। ऐसे अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उधर, छिरिया चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि अब तक चौकी क्षेत्र में 35 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Leave a Comment