समाजसेवियों ने की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोलर लाइट लगवाने की मांग,, बताई यह बजह

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बिजली जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पंखा, कूलर बंद हो जाते हैं। उमस भरी गर्मी में बिजली न आने पर दिक्कत होती है। जनहित में समाजसेवियों ने अस्पताल में सोलर सिस्टम लगवाने की मांग की है।
गर्मी में नगर में बिजली की उपलब्धता पर्याप्त नहीं रहती है। बिजली न आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पंखा कूलर बंद हो जाते हैं। इसके साथ ही अन्य कार्य भी प्रभावित होते हैं। ऐसे में सीएचसी में सौर ऊर्जा प्लांट लगवाने की डीएम से मांग करते हुए मोहम्मद अशफाक, अब्दुल कयूम, तारिक निजामी, आसिफ खान, कमालउद्दीन, राजा भइया, गुड्डू अंसारी, वसीउर्रहमान सिद्दीकी आदि ने कहा कि अस्पताल में इंवर्टर तो है लेकिन वह पूरे अस्पताल को बिजली आपूर्ति करने के लिए पर्याप्त नहीं है। ऐसे में इंवर्टर की क्षमता बढ़ाई जाए। निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए अस्पताल परिसर में निर्धारित क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाया जाए। ताकि अस्पताल में भर्ती मरीजों को निर्बाध बिजली की आूपर्ति मिलती रहे। साथ ही अस्पताल में पुराने हो चुके पंखों को बदलवाया जाए एवं वार्ड नंबर 19 में कम से कम चार एसी एवं पैथोलॉजी लैब में भी एसी की व्यवस्था कराई जाए। ताकि मरीजों को सहूलियत मिल सके। इसके अलावा अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती न होने से एक्सीडेंट के मरीज रेफर कर दिए जाते हैं। ऐसे में अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ व नेत्र रोग विशेषज्ञ की भी तैनाती कराई जाए। नगर के लोगों ने अस्पताल में उक्त सुविधाओं को शीघ्र ही शुरू कराने की मांग डीएम से की है।

Leave a Comment