Jalaun news today ।जालौन नगर के बंगरा मार्ग पर मलंगा नाले को मिट्टी डालकर उसकी चौड़ाई को कम किया जा रहा है। जेसीबी मशीन से नाले में मिट्टी डाली जा रही है। नगर के लोगों ने पास में ही शाहगंज बस्ती होने के चलते नाले की चौड़ाई को पर्याप्त बढ़ाए जाने की मांग की है।
नगर से बंगरा रोड पर मलंगा नाला व छहपुला स्थित है। कोंच की ओर से आ रहे मलंगा नाले में बारिश के समय पानी बढ़ रहा है। इसी छहपुला से दायीं ओर शाहगंज बस्ती है। नाले में पानी अधिक बढ़ने पर पानी बस्ती तक आ जाता है। पूर्व में एक दो बार पानी बस्ती में अंदर तक आ चुका है। छहपुला के बायीं ओर जेसीबी मशीन लगाकर नाले के किनारों पर मिट्टी को भरा जा रहा है। मिट्टी डालकर उसके तटों की दूरी कम की जा रही है। चौड़ाई कम होने पर पानी का बहाव तेज होगा और इससे बारिश के मौसम में नाले के जल्द ही उफान मारने की आशंका बनी रहेगी। मलंगा नाले के किनारे को कम करने की इस कवायद पर शायद किसी जिम्मेदार की नजर नहीं पड़ी है। जिससे यह कार्य बेरोकटोक जारी है। इस मार्ग से निकल रहे राहगीर रंजीत, अशफाक, गौरीश, अमित आदि की नजर जब इस पर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी ईओ को देनी चाही। उन्होंने बताया कि जब ईओ के नंबर पर फोन किया तो उनका मोबाइल नहीं लगा। जानकारी करने पर पता चला कि ईओ सीमा तोमर अवकाश पर हैं। ईओ का चार्ज अवर अभियंता प्रवीण कुमार पर है। जब इस संदर्भ में प्रभारी ईओ प्रवीण कुमार से बात की उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं है, वह कर्मचारी को मौके पर भेज रहे हैं। जो उचित होगा कार्यवाही की जाएगी।