Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

एसपी जालौन ने किया कालपी थाने का औचक निरीक्षण,, जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश

Jalaun news today । जालौन जनपद के पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने के बाद डॉक्टर दुर्गेश कुमार लगातार जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगे हुए हैं । इसी कड़ी में शुक्रवार की देर रात एसपी जालौन दुर्गेश कुमार ने कालपी थाने का औचक परीक्षण किया। पुलिस कप्तान के थाना परिसर में प्रवेश करते ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई।

थाने में निरीक्षण करने पहुंचे एसपी जालौन ने बारीकी से वहाँ की व्यवस्थाओं को चेक किया और वहाँ तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के एसपी के रूप में डॉ दुर्गेश कुमार ने अभी कुछ दिन पूर्व ही पदभार ग्रहण किया है। जिला कप्तान की कुर्सी संभालने के बाद डॉक्टर दुर्गेश कुमार लगातार जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जुट गए हैं। जहां उन्होंने जनपद में तैनात पुलिस कर्मियों को स्पष्ट आदेश दिए हैं कि किसी भी फरियादी के साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए और जो भी फरियाद लेकर पहुंचे उसकी फरियाद को बड़े ही ध्यान से सुनकर उसका समाधान करें।

कालपी थाने का किया औचक निरीक्षण

शुक्रवार की देर रात जालौन जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार अचानक कालपी थाने पहुंचे और उनके औचक निरीक्षण की सूचना पर पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई

कालपी थाने पहुंचे एसपी जालौन ने थाना परिसर थाना कार्यालय cctns कार्यालय आदि को बड़ी ही बारीकी से चेक किया इसके अलावा उन्होंने थाने के रजिस्टर को भी चेक किया और सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Leave a Comment