Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नवरात्र के पावन पर्व में व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने सड़कों पर उतरे एसपी जालौन,मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today। उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं । इसी कड़ी में आज जालौन के एसपी दुर्गेश कुमार ने नगर जालौन के कोतवाली क्षेत्र में नवरात्रि वा दुर्गा पूजा पर्व ध्यान में रखते हुए पैदल मार्च किया और लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया।

इस अवसर पर एसपी जालौन दुर्गेश कुमार ने पूजा पंडालों निरीक्षण करते हुए माता रानी के दर्शन भी किए और अपने अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

मीडिया से कही यह बात

नवरात्र के पावन पर्व में व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने सड़कों पर उतरे एसपी जालौन,,अधीनस्थों को दिए ये निर्देश

Like & subscribe & share

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए एसपी जालौन दुर्गेश कुमार ने कहा कि नवरात्र का पावन महापर्व चल रहा है। सड़कों पर मंदिरों में दुर्गा पंडालों में नगर भ्रमण करके जो थाने द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की गई है उसका जायजा लिया और उनको आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा की पूजा पंडालों का भ्रमण किया गया जैसा की पूजा पंडालो की समिति को हम लोगों ने सलाह दी थी कि क्या-क्या कार्रवाई करनी है पंडाल का ढांचा सुरक्षित आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा आदि का। उन्होंने कहा कि अभी तक की सुरक्षा व्यवस्था से मैं संतुष्ट हूं और इस महापर्व को अच्छे से मनाया जा रहा है लोकल पुलिस को निर्देशित किया गया है कि प्लान करके हम लोग लोग और अच्छी व्यवस्था कर रहे हैं ताकि सुरक्षित और सौहाद्र पूर्ण तरीके से महापर्व संपन्न हो।

Leave a Comment